विधार्थी जिवन पर 100 शब्द
Answers
Answered by
2
Explanation:
विद्यार्थी जीवन साधना और तपस्या का जीवन है । यह काल एकाग्रचित्त होकर अध्ययन और ज्ञान-चिंतन का है । यह काल सांसारिक भटकाव से स्वयं को दूर रखने का काल है । ... वह ज्ञान रस का स्वाद लेने लगता है जो आजीवन उसका पोषण करता रहता है ।
Answered by
3
- विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण समय होता हैं | विद्यार्थी जीवन में ही हर एक व्यक्ति अपने जीवन को सफल और परिपूर्ण बनाने के लिए अच्छा ज्ञान प्राप्त करता हैं। जितना भी ज्ञान उसे विद्यार्थी जीवन में मिलता हैं वो ज्ञान उसके जीवन में बहुत काम आता हैं | विद्यार्थी जीवन यह ज्ञान प्राप्त करने का समय होता हैं |विद्यार्थी यह शब्द – विद्या + अर्थी से बना हुआ हैं | इसका अर्थ होता हैं – विद्या ग्रहण करने वाला | केवल विद्या प्राप्त करने से विद्या हासिल नही होती हैं | उसको प्राप्त करने के लिए बहुत कठीण परिश्रम करना पड़ता हैं | ‘विद्यार्थी जीवन’ यह मानव जीवन का आधार माना जाता हैं |
Similar questions