वेधशाला किसे कहते हैं
Answers
Answered by
2
Answer:
hospital ko kehte hai vedhshala hospital Ko Hindi Mai vedhshala kehte hai
Answered by
0
वेध शाला उस स्थान को कहा जाता है जहां पर तारों व नक्षत्रों को देखने , उनकी की दूरी जानने के यंत्र हो।
- वेद शाला एक ऐसी सुविधा है जहां पृथ्वी या अंतरिक्ष में पर्यावरणीय घटनाओं को देखने अथवा निगरानी की जा सके।
- जो मौसम संबंधी वेधशालाएं होती है वे मौसम कि जांच करती है ।
- जो वेधशालाएं पृथ्वी की पपड़ी की गतिविधियों की जांच करती है उन्हें भी भौतिकिय वेध शाला कहते है ।
- भारत में पहली वेध शाला दिल्ली में बनी थी। दस वर्षो के बाद जयपुर में जंतर मंतर का निर्माण किया गया। बनारस, मथुरा तथा उज्जैन में भी ऐसी वेध शालाएं बनाई गई। इन वेध शालाओं से आज भी हमें पुराने जमाने का ज्योतिष ज्ञान मिलता है।
- इनमे से सबसे बड़ी वेध शाला जयपुर की वेध शाला है।
- हिन्दू खगोल शस्त्र पर आधारित पांच वेध शालाओं का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा किया गया ।
#SPJ6
Similar questions