Hindi, asked by sameerbisht, 1 year ago

व्याकरण किसे कहते हैं इसकी उपयोगिता को बताते हुए संज्ञा के विभिन्न भेद लिखें।​

Answers

Answered by mddilshad11ab
27

व्याकरण:-

  • व्याकरण व शास्त्र है जिसके माध्यम से हमें शुद्ध शुद्ध बोलना तथा शुद्ध शुद्ध पढ़ना लिखना आ जाए उसे व्याकरण कहते हैं

व्याकरण का उपयोग

  • व्याकरण का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते हैं। जब हम किसी मनुष्य से बात करते हैं। तब हम इसका उपयोग करते हैं। क्योंकि यह हमें सिखाती है कि हमें भाषा का प्रयोग कैसे करना चाहिए बगैर व्याकरण के हम अपनी भाषा का सही उपयोग नहीं कर सकते हैं इसीलिए हमें अपने जीवन में व्याकरण का ज्ञान होना अति आवश्यक है क्योंकि व्याकरण के आधार पर हम अपनी भाषा को सही तरीके से किसी के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं।

संज्ञा:-

  • किसी व्यक्ति या वस्तु या स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं जैसे कि राम, श्याम ,पटना ,दिल्ली, कुर्सी आदि।

संज्ञा के भेद

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा

संज्ञा के भेदों की परिभाषा

व्यक्तिवाचक संज्ञा:-

  • किसी व्यक्ति या वस्तु या स्थान के खास नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे कि राम पटना सुमन इत्यादि।

जातिवाचक संज्ञा:-

  • जिस शब्द से किसी समूह में से आम होने का पता चले उसे जातिवाचक संज्ञा के जैसे कि लड़का, लड़की ,डॉक्टर ,इंजीनियर अभियंता इत्यादि।

समूहवाचक संज्ञा:-

  • जिस शब्द से एक ही प्रकार के व्यक्ति या वस्तु के समूह का पता चले उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे कि चोरों का समूह ,हंसों का झुंड, छात्रों का समूह इत्यादि।

द्रव्य वाचक संज्ञा:-

  • जिस संज्ञा से हमें क्या पता चलता है कि हम वस्तु को तोल सकते हैं माप सकते हैं पर गिन नहीं सकते उसे हम द्रव्यवाच संज्ञा कहते हैं जैसे कि चावल पानी दूध इत्यादि।

भाववाचक संज्ञा:-

  • भाववाचक संज्ञा शब्द है जिसे हम ना देख सकते हैं ना छू सकते हैं पर हम उसे अनुभव कर सकते हैं जैसे कि हवा, बुढ़ापा, जवानी ,इमानदारी इत्यादि।

Anonymous: बहुत अच्छा है ।
Anonymous: ♥️
Similar questions