Science, asked by sanjuprveen5940, 11 months ago

व्याख्या कीजिए कि सप्तर्षि की सहायता से श्रुव तारे की स्थिति आप केसे ज्ञात करेंगे।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer with Explanation:

सप्तर्षि की सहायता से ध्रुव तारे की स्थिति हम निम्न प्रकार ज्ञात करेंगे :  

ध्रुव तारा ,ऊरसा मेजर (सप्तर्षि) के अंत में स्थित है। आखिर के दो तारों से एक सीधी रेखा जब उत्तर की ओर बढ़ती है तो ध्रुव तारे की ओर जाती है।

ऊरसा मेजर को ग्रेट बियर और सप्तर्षि भी कहते हैं । सप्तर्षि तारामंडल गर्मियों के मौसम में दिखता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

तारामण्डल क्या होता है? किन्हीं दो तारामण्डलों के नाम लिखिए।

https://brainly.in/question/11514656

 

(i) सप्तर्षि तथा (ii) ओरॉयन तारामण्डल के प्रमुख तारों की आपेक्षिक स्थितियाँ दर्शाने के लिए आरेख खींचिए।

https://brainly.in/question/11514646

Attachments:
Answered by Anonymous
3

Answer:

ध्रुव सितारा उर्स मेजर के अंत में स्थित है। यदि आप अंतिम दो सितारों से शुरू होने वाली एक काल्पनिक सीधी रेखा उत्तर दिशा में आगे बढ़ते है तो यह एक ऐसे तारा तक पहुँचाती है, जो अधिक चमकीला नहीं है, यह ध्रुव तारा है।

Similar questions