व्याख्या कीजिए −
(क) यहाँ स्मृति का भरोसा नहीं
एक ही दिन में पुरानी पड़ जाती है दुनिया
(ख) समय बहुत कम है तुम्हारे पास
आ चला पानी ढहा आ रहा अकास
शायद पुकार ले कोई पहचाना ऊपर से देखकर
Answers
Answered by
32
(क) कवि कहते हैं कि नयी बनने वाली वस्तुओं में रोज़ कुछ न कुछ नया बनता रहता है तथा पुराना कम होता जाता है। यहां पुरानी यादों के सहारे कुछ नहीं ढूंढा जा सकता है क्योंकि यह होने वाले नए निर्माण के कारण पुराने निशानियां मिट जाती है।
(ख) कवि कहता है कि समय बहुत कम है। उसे कोई नहीं पहचानता ।वह किसी को नहीं पहचानता । समय बीत रहा है। आकाश से पानी बरसने ही वाला है। शायद कोई ऊपर से देख कर उसे पहचान ले ;पुकार ले और वह उस नए इलाके में फिर पुरानी पहचान प्राप्त कर लें।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
7
Answer:
hèĺĺò
hey mate here is your answer
the correct answer is option no. b
Similar questions