Science, asked by Kunalgupta3186, 11 months ago

वायुमंडल किन-किन गैसों के मिश्रण से बना है?

Answers

Answered by helpinghanddp
8

पृथ्वी के चारों ओर घेरे हुए वायु के विस्तृत फैलाओ को वायुमंडल कहते हैं। वायुमंडल में कई गैसों का मिश्रण होता है। इनमें नाइट्रोजन 78.07 प्रतिशत, अॉक्सीजन 20.93 प्रतिशत, कार्बन-डाई-अॉक्साइड 0.03 प्रतिशत और अॉर्गन 0.93 प्रतिशत है। वायुमंडल में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे ज्यादा है। नाइट्रोजन की उपस्थिति के कारण ही वायु दाब, पवनों की शक्ति और प्रकाश के परावर्तन का आभास होता है। इस गैस का कोई रंग, गंध और स्वाद नहीं होता है। नाइट्रोजन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती है। यदि नाइट्रोजन वायुमंडल में न होती तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।

Similar questions