Social Sciences, asked by diyajorwal22, 6 months ago

वायुमंडल क्या है वायुमंडल के विधमन सभी गेसो के नाम लिखिए​

Answers

Answered by arjun7774
1

Explanation:

यह सूरज की किरणों और अन्य हानिकारक ब्रह्मांडीय किरणों को पृथ्वी तक पहुँचने से रोकने वाले फिल्टर के रूप में काम करता है. ... वायुमंडल और पृथ्वी की सतह के बीच वायु धाराओं, वाष्पीकरण और जल वाष्प के संघनन के माध्यम से गर्मी का निरंतर आदान-प्रदान होता है

आयतन के अनुसार वायुमंडल में 30 मील के अंदर विभिन्न गैसों का मिश्रण होता है जो इस प्रकार हैं- नाइट्रोजन 78.07 फीसदी, ऑक्सिजन 20.93 फीसदी, कॉर्बन डाईऑक्साइड . 03 फीसदी और आर्गन

Answered by snehalshinde01234
0

Answer(◕ᴗ◕✿)

वायुमंडल क्या है :-

:- पृथ्वी के चारों ओर सैकड़ो किमी की मोटाई में लपेटने वाले गैसीय आवरण को वायुमण्डल कहते हैं। वायुमण्डल विभिन्न गैसों का मिश्रण है जो पृथ्वी को चारो ओर से घेरे हुए है। ... वायुमण्डल में ओजोन परत की पृथ्वी और उस पर रहने वाले जीवों के लिए बड़ी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

वायुमंडल के विधमन सभी गेसो के नाम :-

:- आयतन के अनुसार वायुमंडल में 30 मील के अंदर विभिन्न गैसों का मिश्रण होता है जो इस प्रकार हैं :-

  • नाइट्रोजन 78.07 फीसदी,
  • ऑक्सिजन 20.93 फीसदी,
  • कॉर्बन डाईऑक्साइड . 03 फीसदी , और ,
  • आर्गन .

itzyana.....

Similar questions