Social Sciences, asked by amithstarkasco2564, 1 year ago

वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?

Answers

Answered by praveenrawat
5
वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है
वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा 21 % है.ऑक्सीजन का घनत्व 1.4290 ग्राम प्रति लीटर है (0 डिग्री सें., 750 मिलीमीटर दाब पर) और वायु की अपेक्षा यह गैस 1.10527 गुना भारी है.ऑक्सीजन या प्राणवायु या जारक (ऑक्सीजन) रंगहीन, स्वादहीन और गंधरहित गैस है.इसकी खोज,  प्रारंभिक अध्ययन में जे. प्रीस्टले और सी. डब्ल्यू. शेले ने  कि थी .सन् 1772 ई। में कार्ल शीले ने पोटैशियम नाइट्रेट को गर्म कर आक्सीजन गैस तैयार किया, लेकिन उनके कार्य 1777 ई। में प्रकाशित हुआ। सन् 1774 ई। में जोसेफ प्रिस्टले ने मर्क्यूरिक-आक्साइड को गर्म कर ऑक्सीजन गैस तैयार किया। एंटोनी लैवोइजियर ने इस गैस के गुणों का वर्णन किया और उसका नाम आक्सीजन रखा, जिसका अर्थ है – ‘अम्ल उत्पादक’.
Similar questions