Physics, asked by maksudansahu256, 5 months ago

वायु में ध्वनि का वेग माध्यम में प्रत्यास्थता गुणांक और उसके घनत्व पर निर्भर करता है विमीय विधि से ध्वनि के वेग के लिए सूत्र की स्थापना कीजिए ​

Answers

Answered by sonuvuce
0

विमीय विधि से स्थापित ध्वनि के लिए वेग का सूत्र निम्न है:

\boxed{v=k\sqrt{\frac{E}{\rho}}}

Explanation:

माना वायु में ध्वनि का वेग v है, प्रत्यास्थता गुणांक E तथा घनत्व ρ है

प्रश्नानुसार, वेग v, प्रत्यास्थता गुणांक E पर निर्भर करता है

अतः

v\propto E^a ........ (1)

तथा वेग v, घनत्व ρ पर निर्भर करता है

अतः

v\propto \rho^b ......... (2)

समीकरण (1) तथा (2) से

v\propto E^a\rho^b

\implies v=kE^a\rho^b (जहाँ k एक नियतांक है) ..... (3)

हम जानते हैं कि

वेग v का विमीय सूत्र = [LT^{-1}] = [M^0LT^{-1}]

घनत्व ρ का विमीय सूत्र = ML^{-3}] = ML^{-3}T^0]

प्रत्यास्थता गुणांक E का विमीय सूत्र = प्रतिबल का विमीय सूत्र = बल का विमीय सूत्र/क्षेत्रफल का विमीय सूत्र

= \frac{[MLT^{-2}]}{[L^2]}

= [ML^{-1}T^{-2}]

k एक विमा विहीन नियतांक है

अतः

वेग का विमीय सूत्र = प्रत्यास्थता गुणांक का विमीय सूत्र^a × घनत्व का विमीय सूत्र ^b

या [M^0LT^{-1}]=[ML^{-1}T^{-2}]^a[ML^{-3}T^0]^b

या [M^0LT^{-1}]=[M^{a+b}L^{-a-3b}T^{-2a+0}]

दोनों तरफ की घातों की तुलना करने पर

a+b=0 ......... (1)

-a-3b=1

या a+3b=-1 ....... (2)

-2a=-1

या a=\frac{1}{2}

अतः समीकरण (1) अथवा (2) से

b=-\frac{1}{2}

इस प्रकार, समीकरण (3) से

v=kE^{-1/2}\rho^{1/2}

या v=k\sqrt{\frac{E}{\rho}}

आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|

और जानिये:

प्र. सरल आवृत गति हुए पिंड की ऊर्जा E , पिंड के द्रव्यमान m ,आवृति n तथा आयाम A पर निर्भर करती है विमीय विधि से सूत्र स्थापित कीजिये |  

यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/11434989

Similar questions