Biology, asked by pshrimant8954, 11 months ago

वायु प्रदूषण को किस प्रकार रोका जा सकता है?

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

1. पुराने व जर्जर मोटर वाहनों पर कानून बनाकर रोक लगा देनी चाहिए।

2. वाहनों में डीजल व पेट्रोल के स्थान पर संपीड़ित प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas = CNG) का ईंधन के रूप में प्रयोग करना चाहिए।

3. दो स्ट्रोक इंजन के स्थान पर चार स्ट्रोक इंजन वाले वाहनों को चलाना चाहिए तथा उनमें प्रतिलोमी उत्प्रेरकों (Catalytic inventors) लगे होने चाहिए।

4. शहरों में जेनरेटर चलाने तथा नाभिकीय परीक्षणों पर रोक लगा देनी चाहिए।

5. धुआं छोड़ने वाले उद्योगों में इस प्रकार की तकनीक का उपयोग हो जिससे कम प्रदूषण हो तथा वायु से कणिकीय प्रदूषकों को स्थिर विद्युत अवक्षेपित (Electrostatic precipitator) की सहायता से प्रभावी रूप से पृथक किया जा सकता है।

follow me !

Similar questions