वायु प्रदूषण करने वाले मुख्य कारक कौन-कौन से हैं?
Answers
Answer:
hiii
your answer is here !
Explanation:
=> गैसें (Gases) – घरों तथा कारखानों में ईंधन के जलने से उत्पन्न होने वाली गैसें मुख्यतया वायु को प्रदूषित करती हैं। ये गैसें CO, CO
, हाइड्रोकार्बन, नाइट्रोजन मोनो ऑक्साइड, (NO) नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, (NO2) , H2S आदि हैं, जो कि वातावरण में मिल जाती हैं और वायु को प्रदूषित कर शरीर पर हानिकारक प्रभाव डालती हैं।
=> अन्य रसायन (Chemicals) – कुछ अन्य रासायन जो गैसीय अवस्था में नहीं होते हैं परन्तु विभिन्न स्रोतों (जैसे कोयला, तेल की भट्टियाँ, काँच बनाने वाले कारखाने, रिफायनरीज, स्टील प्लांट्स, मोटर वाहन, फर्टिलाइजर्स प्लांट, विद्युत उत्पन्न करने वाले प्लांट आदि) से निकलने वाले रसायन जैसे- आर्सेनिक, बैन्जीन, केडमियम, क्लोरीन, फ्लोराइड, फारमेल्डिहाइड, हाइड्रोजन फ्लोराइड, मैंगनीज, निकल, लैड आदि वायु प्रदूषण के मुख्य कारक हैं जो कि अत्यन्त घातक होते हैं।
=> कणिकीय पदार्थ (Particulate Matter) – ये कणिकीय पदार्थों जो कि वायु प्रदूषण के मुख्य कारक होते हैं, ठोस और द्रवीय अवस्था में हो सकते हैं। उड़ते हुए धुएं के कण, धूल के कण आदि शुद्ध वायु को प्रदूषित करते हैं।
follow me !
वायु प्रदूषण करने वाले मुख्य कारक कौन-कौन से हैं?
वायु प्रदूषण को करने वाले मुख्य कारकों में अनेक कार्य इसके लिए जिम्मेदार हैं जो कि इस तरह हैं :
वाहनों का धुआँ वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारक है। वाहन जीवाश्म ईंधन पर चलते हैं जो बड़ी मात्रा में कार्बन का उत्सर्जन करते हैं। यह वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा प्रमुख कारण है।
कल कारखानों से निकलने वाला जहरीला धुआँ भी वायु प्रदूषण का के बड़े प्रमुख कारणों में से एक कारण है।
वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है। इससे वायुमंडल स्वच्छ नहीं हो पा रहा और वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
ईंधन के रूप में जलाया जाने पदार्थ भी वायु प्रदूषण के मुख्य कारकों में से एक हैं।
अपशिष्ट पदार्थ द्वारा उत्पन्न जहरीले गैसें भी वायु प्रदूषण को बढ़ाने में मुख्य जिम्मेदार होती हैं।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/40192861?msp_poc_exp=3
भारत में जैव विविधता कम करने वाले कारक कौन-कौन से हैं?
https://brainly.in/question/54811942
यातायात के साधन प्रदूषण के लिए कितने जिम्मेवार है इस विषय पर 100 - 150 शब्द मे अनुच्छेद।