Science, asked by bhavanachakka2440, 10 months ago

वायु परिवहन के किन्हीं चार गुणों और किन्हीं दो अवगुणों क उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by sk6528337
3

वायु परिवहन गुण तथा अवगुण

Explanation:

वायु परिवहन के चार गुण निम्नलिखित हैं :

समय

वायु परिवहन का सबसे बड़ा गुड़िए है कि इस में सफर करने पर समय बहुत ही कम लगता है।

इसकी पहुंच

वायु परिवहन की पहुंच बहुत ज्यादा होती है जैसे जहां पर चल कर या किसी अन्य परिवहन की सहायता से नहीं जाया जा सकता वहां पर वायु परिवहन सबसे ज्यादा काम आता है।

कीमत

लंबे सफर में वायु परिवहन सबसे उचित एवं सस्ता साधन है।

सुरक्षा

वायु परिवहन को बाकी परिवहन से सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।

वायु परिवहन के अवगुण:

पर्यावरण पर असर

वायु परिवहन जैसे, प्लेन,हेलीकॉप्टर इत्यादि में फॉसिल फ्यूल का इस्तेमाल होता है। जिससे हवा में हानिकारक तत्व मिलते हैं।

ग्लोबल वार्मिंग

वायु परिवहन में प्लेन तथा हेलीकॉप्टर जैसे यातायात के साधनों से निकलने वाली ऊष्मा तथा हानिकारक तत्व हमारे पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ाते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग भी बढ़ रही है।

Similar questions