Business Studies, asked by tanyapal354, 6 hours ago

व्यावसायिक वातावरण' शब्द बाहरी शक्तियों, कारकों और संस्थानों को दर्शाता है जो व्यवसाय के नियंत्रण से परे हैं और वे एक व्यावसायिक उद्यम के कामकाज को प्रभावित करते हैं।" दिए गए कथन के आलोक में व्यावसायिक निर्णयों को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by deveshkumar9563
0

Explanation:

व्यापारिक वातावरण ((Business Environment )) सभी बाहरी और आंतरिक कारकों का कुल योग है जो व्यापार को प्रभावित करते हैं। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि बाहरी कारक और आंतरिक कारक एक दूसरे को प्रभावित कर सकते हैं और एक व्यवसाय को प्रभावित करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

व्यावसायिक वातावरण से आशय उन समस्त बाहरी आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं प्राकृतिक शक्तियों से है जो की व्यवसाय एवं उसके प्रचालन को प्रभावित करती है।

ये सभी शक्तियाँ व्यवसाय के नियंत्रण से प्रे होती है, मतलब व्यवसाय का इन सब पर कोई निंयत्रण नहीं रहता है किन्तु ये व्यवसाय को प्रभावित करते हैं।

इस तरह व्यावसायिक वातावरण विभिन्न घटकों के संयोग से बना है जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है और अधिक-अधिक से हम उनका अध्ययन कर अपने आप को समायोजित कर सकते हैं।

व्यावसायिक वातावरण (Business Environment ) विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं वैधानिक एवं दशाओं का योग है जीके अंतगर्त व्यवसाय को कार्य करना होता है।

Similar questions