Hindi, asked by rajeshnep513, 10 months ago

"व्यक्ति अपनी संगति से पहचाना जाता है” निबंध लिखिए ।

Answers

Answered by ifrat
1

Answer:

मानव के जीवन में सत्संगति का बड़ा महत्व होता है। अच्छे लोगों के साथ व्यक्ति अच्छे विचारों को सीखता है और बुरे लोगों के साथ बुरे विचारों सीखता है। इस पर एक कहावत प्रचलित है के “काजिल की कोठरी में चाहे कितना भी बुद्धिमान व्यक्ति क्यों ना हो उसे थोडा बहुत काजिल तो लग ही जाता है। सत्संगति (Satsangati) इन्सान को असत्य से सत्य की तरफ़ , अज्ञान से ज्ञान की तरफ , अन्धकार से प्रकाश की तरफ और घृणा से प्रेम की तरफ ले जाती है। महान लोगों की संगत अत्यंत लाभकारी होती है कमल के पत्ते पर पड़ी पानी की एक बूँद भी मोती जैसी दिखाई देती है।

mark as brainliest

Similar questions