व्यक्ति की बदलती मानसिकता एवं
खत्म होती ईमानदारी पर
निबंध
Answers
व्यक्ति की बदलती मानसिकता एवं खत्म होती ईमानदारी पर निबंध निम्नलि|खित है
Explanation:
ईमानदार व्यक्ति हमेशा जीवन में तरक्की पाता है और इमानदार व्यक्ति का जीवन ही वास्तविक जीवन है ईमानदार व्यक्ति हमेशा जीवन में आगे बढ़ता रहता है और इसकी प्रशंसा भी हर जगह होती है ईमानदार व्यक्ति पर सभी लोग भरोसा करते हैं और इमानदारी से हम सभी का दिल जीत सकते हैं और इससे लोगों के बीच में आपसी संबंध भी अच्छे होते हैं ईमानदारी के साथ जी गई जिंदगी ही वास्तव में असली जिंदगी होती है| हमें अपने बच्चों को ईमानदारी का पाठ सिखाना चाहिए उन्हें ईमानदारी के बारे में उसके महत्व को बताना चाहिए इसके लिए हमें ईमानदारी के ऊपर कहानियां निबंध लिखना चाहिए बताना चाहिए कि वास्तविक जीवन में इसका उपयोग कितना अहम है इसके बारे में बताना चाहिए कि ईमानदार व्यक्ति ही असली जीवन जीता है यह बात बतानी चाहिए आज के वातावरण में बच्चों के अंदर इमानदारी के गुण देखने को मिलते हैं और यह गुण उसे अपने घर परिवार से ही मिलता है इसलिए हमें कभी भी घर में बच्चों के सामने झूठ नहीं बोलना चाहिए उनके सामने हमेशा सच बोलना चाहिए और उन्हे सच बोलने के लिए प्रेरित करना चाहिए उन्हें कहना चाहिए कि कभी भी ईमानदारी का पाठ नही छोड़ना चाहिए | जैसे कि अगर कोई हमारे यहा आए तो उनको मना कर देना की कोई हमारे घर पीआर नही है जब कि हम घर में ही रहते हैं यह बात धीरे-धीरे बच्चों के अंदर बैठ जाती है और झूठ बोलना सीख जाता है बच्चों को ईमानदारी फले खुद भी ईमानदार बाँके ही सिखायी जा सकती है |