Social Sciences, asked by chandanhans734, 3 months ago

व्यक्तित की गरिमा और आजादी के मामले में लोकतांत्रिक व्यवस्था किसी भी अन्य शासन प्रणाली से काफी आनो है। प्रत्येक वयक्ति अपने साथ के लोगों से सम्मान पाना चाहता है । अक्सर टकराव तभी पैदा होते हैं जब कुछ लोगों को लगता है कि उनके साथ सम्मान का व्यवहार नहीं किया गया । गरिमा और आजादी की चाह ही लोकतंन का आधार है । दुनियां अर की लोकतांत्रिक ट्यवस्थाएं इस चीज को मानती हैं - कम-से-कम सिद्यांत के तौर पर तो जरव । अलग-अलग लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में इन बातों पर अलग-अलग स्तर पर आचरण होता है । 25.1 लोकतंत शासन की अन्य व्यवस्थाओं से क्यों बेहतर है? स्पष्ट कीजिए। 25.2 गरिमा और आजादी की चाह ही लोकतंत्र का आधार क्यों है? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए। ​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए गंद्याश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार होंगे...

1. लोकतंत्र शासन की अन्य व्यवस्थाओं से क्यों बेहतर है? स्पष्ट कीजिए।

➲ लोकतंत्र की शासन व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं से बेहतर इसलिये है, क्योंकि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा को सम्मान मिलता है, और व्यक्ति अपनी सुविधानुसार अपना जीवन जीने की आाजादी पाता है।

2. गरिमा और आजादी की चाह ही लोकतंत्र का आधार क्यों है? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए। ​

➲ गरिमा और आजादी की चाह ही लोकतंत्र का आधार इसलिये है, क्योंकि इसमें व्यक्ति की गरिमा को सम्मान मिलता है, समानता का व्यवहार किया जाता है और आजादी से जीने की राह को बल मिलता है। उदाहरण के लिये यदि व्यक्ति को स्वतंत्रता, सम्मान और समानता से जीने का अवसर मिलता है तो उसकी लोकतंत्र में आस्था मजबूत होती है, जो लोकतंत्र का आधार बनता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions