व्यक्तिवाचक संज्ञा (proper noun in Hindi ) :-
जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम को प्रकट करता है, उसमें व्यक्तिवाचक संज्ञा मानी जाती है।अमित – व्यक्ति का नाम है
सोनिया – व्यक्ति.....
2... जातिवाचक संज्ञा (common noun in Hindi) :-
जो संज्ञा शब्द अपनी संपूर्ण जाति, वर्ग या समूह के नाम को प्रकट करते है, उनमें जातिवाचक संज्ञा मानी जाती है। दूसरे शब्दों में जो शब्द संज्ञा किसी जाति, का बोध करवाता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – लड़का, लड़की, नदी, पर्वत आदि।
जातिवाचक संज्ञा के प्रकार :-
जातिवाचक संज्ञा दो प्रकार की होती है :-
1. द्रव्यवाचक संज्ञा
2. समूह वाचक संज्ञा
3....द्रव्यवाचक संज्ञा (material noun in Hindi) :-
जिस संज्ञा शब्दों से किसी धातु, द्रव्य, सामग्री, पदार्थ आदि का बोध होता हो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है। उदाहरण के लिए :-
रोटी – खाने की सामाग्री है।
दही – खाने की सामाग्री है।
समोसा – खाने की सामाग्री है।
4....समूह वाचक संज्ञा या समुच्चयवाचक संज्ञा (collective noun in Hindi) :-
जिन संज्ञा शब्दों से किसी एक व्यक्ति का बोध न होकर पुरे समूह या समाज का बोध हो तो वह समूह वाचक संज्ञा कहलाता है। उदाहरण के लिए :-
सेना – सेना में कई सैनिक इसलिये यह एक समूह वाचक संज्ञा है।
पुलिस – पुलिस भी एक समूह की ओर इंगित करती है।
पुस्तकालय – पुस्तकालय अनेक पुस्तकों का समूह है।
दल – अनेक लोगों से मिलकर बनता है।
5....भाववाचक संज्ञा Abstract noun in Hindi) :-
ऐसे संज्ञा शब्द जिनको प्रत्यक्ष रूप से तो नही देखा जा सकता किन्तु अप्रत्यक्ष (मन) रूप से अनुभव किया जाता है, उन सब पदार्थों के नाम को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों की अवस्था, गुण, दोष, धर्म, दशा, आदि का बोध हो वह भाववाचक संज्ञा कहलाता है। उदाहरण के लिए :-
जवानी – जवानी जीवन की एक अवस्था है।
मिठास – मिठास एक गुण है।
मोटापा – मोटापा एक अवस्था है।
In which class do u read I think 9 or 10......
Attachments:
Answers
Answered by
3
it is in 7th and 8th class
Similar questions