वियतनाम में टॉकिंग फ्री स्कूल की स्थापना कब हुई थी
Answers
Answer:
Tonkin free school was started in Vietnam in 1907 in order to provide Western style education.
वियतनाम में टॉकिंग फ्री स्कूल की स्थापना सन 1907 में हुई थी।
Explanation:
वियतनाम में पश्चिमी ढंग से शिक्षा देने के उद्देश्य से 1907 में टॉकिंग फ्री स्कूल खोला गया। वियतनाम उस समय एक फ्रांसीसी उपनिवेश था और स्कूल को खोलने का उद्देश्य विज्ञान पश्चिम प्रभाव वाली फ्रांसीसी शिक्षा को देना था।, जिसमें विज्ञान और फ्रेंच भाषा की कक्षाएं शामिल होती थीं।।
इस स्कूल में दी गई शिक्षा औपनिवेशिक विचारों से संबंधित होती थी। जिसका उद्देश्य वियतनाम के लोगों को पश्चिमी रीति-रिवाज में ढालना था। इस स्कूल के संस्थापकों का सोचना था कि पश्चिमी शिक्षा को हासिल कर लेने से ही कोई आधुनिक नहीं बन जाता कोई बल्कि पश्चिम के लोगों के जैसा दिखने भी चाहिए। फ्रांसीसी सरकार वियतनाम को पूरी तरह फ्रांसीसी रीति रिवाज में डाल देना चाहती थी। जबकि वियतनाम के लोग अपने पारंपरिक रूप से रहना चाहते थे।