Hindi, asked by sanart00, 8 months ago

वचन बदलो 1) इरादे-............... 2) नदी -....................​

Answers

Answered by Kajal005
13

Explanation:

१ इरादों

२ नदियां

मार्क में अस ब्रेनलिस्ट

Answered by RitaNarine
0

1) इरादे - इरादा

2) नदी - नदियाँ

वचन किसे कहा जाता है?

  • संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का बोध हो  उसे वचन कहा जाता है ।
  • अथार्त संज्ञा के जिस रूप से संख्या का पता चले उसे वचन कहते हैं
  • अथार्त संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से हमें संख्या का बोध हो  उसे वचन कहते हैं।
  • वचन दो प्रकार के होते हैं  एकवचन  और बहुवचन

  • 1. एकवचन: जिस शब्द के कारण हमें किसी व्यक्ति, वस्तु प्राणी पदार्थ आदि के एक होने का पता चलता है उसे एकवचन कहा जाता है जैसे- लड़का, बच्चा, कपड़ा, माता, पिता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी, बन्दर, मोर, बेटी, घोडा, नदी, कमरा, घड़ी, घर, पर्वत में, वह यह, रुपया, बकरी, गाड़ी, माली, अध्यापक केला. चिड़िया, संतरा, गमला, तोता, चूहा आदि।

  • 2. बहुवचन : जिस शब्द या संज्ञा से हमें किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, पदार्थ आदि के एक से अधिक होने का पता चलता हो उसे बहुवचन कहा जाता है
  • जैसे लड़के, गायें , कपड़े, टोपियों, मालाएं, माताएं पुस्तकें, वधुएं, गुरुजन, रोटियां, पेसिले, स्त्रियां

#SPJ2

Similar questions