Hindi, asked by Piyabhra5286, 4 days ago

वह आवे तब शादी होय । उस दिन दूजा और न कोय ।। मीठे लागे वाके बोल । ऐ सखि साजन ? ना सखि ढोल ।। जब माँगू तब जल भरि लावे । मेरे मन की तपन बुझावे ।।इन इन पंक्तियों का सरल भावार्थ लिखिए​

Answers

Answered by seetaaram47
6

उपर्युक्त पंक्ति में एक नायिका अपने दूसरे सखी से कहती है कि-

वह आता है तो सदी होती है उस दिन किस और कि बात नही सुनाई देती है।

वह जब बोलता है तो उसकी बात मीठी लगती है।

इस बात पर दूसरी सखी बोलती है कि क्या वह साजन है ?

तो सखी बोलती है कि नही वह ढोल है,

मेरे मन को सीतल करता है और मेरे लिए पानी लाता है

Answered by omcpvashisth
1

Answer:

dula .....................

Similar questions