Hindi, asked by nandjeesingh613, 4 months ago

वह अचानक चला गया' वाक्य में 'वह' शब्द का पद परिचय बताइए।
1. पुरुषवाचक सर्वनाम मध्यम पुरुष स्त्रीलिंग
II. पुरुषवाचक सर्वनाम अन्य पुरुष पुल्लिंग
III. पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तम पुरुष, स्त्रीलिंग
IV. उपर्युक्त कोई नहीं​

Answers

Answered by bharatsainipushkar12
4

Answer:

पद-परिचय को समझने से पहले शब्द और पद का भेद समझना आवश्यक है।

शब्द- वर्णों के सार्थक मेल को शब्द कहते हैं।

शब्द भाषा की स्वतंत्र इकाई होते हैं जिनका अर्थ होता है।

पद – जब कोई शब्द व्याकरण के नियमों के अनुसार प्रयुक्त हो जाता है तब उसे पद कहते हैं।

उदाहरण-राम, पत्र, पढ़ना – शब्द हैं।

राम पत्र पढ़ता है।

राम ने पत्र पढ़ा-इन दोनों वाक्यों में अलग-अलग ढंग से प्रयुक्त होकर राम, पत्र और पढ़ता है पद बन गए हैं।

पद-परिचय- वाक्य में प्रयुक्त पदों का विस्तृत व्याकरणिक परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है।


nandjeesingh613: kon sa sahi option h
nandjeesingh613: yeh bol dijie please
bharatsainipushkar12: all.are correct
nandjeesingh613: ok
Similar questions