Hindi, asked by meeashu1935, 9 months ago

वह बाजार गया और केले लाया‌ रचना के आधार पर वाक्य भेद में बदले

Answers

Answered by shishir303
1

‘वह बाजार गया और केले लाया‌।’ रचना के आधार पर वाक्य भेद इस प्रकार होगा...

वह बाजार गया और केले लाया‌।

वाक्य भेद ⦂ सरल वाक्य

स्पष्टीकरण :

‘वह बाजार गया और केले लाया।’ ये वाक्य एक संयुक्त वाक्य है, क्योंकि इसमें एक योजक का प्रयोग हुआ है, जो दो वाक्यों को जोड़ रहा है। इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलने के लिये वाक्य के योजक को हटाकर उसे सरल वाक्य में परिवर्तित किया जाता है।

⏩ सरल वाक्य में केवल एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक सार्थक अर्थ होता है। वाक्य का एक उद्देश्य और एक विधेय होता है।  

रचना के आधार पर वाक्य भेद तीन प्रकार के होते हैं।  

⑴ सरल वाक्य  

⑵ संयुक्त वाक्य  

⑶ मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions