वह कौन है जो वहां भाषण दे रहा है कौन सर्वनाम है
Answers
Answered by
2
nischayavachak 2. anischayvachk 3. sambhndhvachak 4. prasnvachak
Answered by
0
पूरा प्रश्न : वह कौन है जो वहां भाषण दे रहा है I इस वाक्य में सर्वनाम कौन है?
उत्तर : इस वाक्य में वह एक सर्वनाम शब्द है l
- सर्वनाम की परिभाषा : वे शब्द जो हम संज्ञा के स्थान पर प्रयोग करते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं I
- सर्वनाम शब्दों का प्रयोग भाषा को सुन्दर बनाने तथा संज्ञा शब्दों की पुनरावृत्ति कम करने के लिए सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
- सर्वनाम के भेद :-
- पुरूषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
- मैं, तुम, तुम, यह, वह, तो, कौन, कोई, कोई, कौन, क्या सर्वनाम हैं। हिंदी में 11 सर्वनाम होते हैं। इन ग्यारह सर्वनामों को मूल सर्वनाम कहते हैं।
- यह मूल सर्वनाम वचन और कारक के आधार पर योगिक सर्वनाम बन जाते हैं l
For more questions
https://brainly.in/question/2293769
https://brainly.in/question/30544965
#SPJ2
Similar questions