Hindi, asked by Nitin9116, 10 months ago

वह कौन-सी घटना थी जिसके बारे में सुनने पर लेखिका को न अपनी आँखों पर विश्वास हो पाया और न अपने कानों पर?

Answers

Answered by bhatiamona
16

वह कौन-सी घटना थी जिसके बारे में सुनने पर लेखिका को न अपनी आँखों पर विश्वास हो पाया और न अपने कानों पर?

जब पहली बार लेखिका के कॉलेज से उनके पिता के पास शिकायत आई तो लेखिका बहुत डरी हुई थी। उनको इस बात का डर लग रहा था की उनके पिता उन्हें बहुत डांट लगाएँगे  लेकिन  पिताजी को पूरी बात का पता चला कि सभी लड़कियाँ लेखिका की बात का बहुत सम्मान करती हैं और उनके एक इशारे पर उपस्थित हो जाती है तो उनका गुस्सा गर्व में बदल गया। पिता ने उन्हें शाबाशी दी। यह सुनकर लेखिका को न अपनी आँखों पर विश्वास हुआ और न अपने कानों पर।

Similar questions