Hindi, asked by shivam00003, 1 year ago

वह पिताजी के साथ जाना चाहता था। के शब्द का पद परिचय दीजिए

Answers

Answered by mehulumat2
6

jana chata tha is the right answer

Answered by jayathakur3939
4

वह पिताजी के साथ जाना चाहता था। के शब्द का पद परिचय दीजिए

पद परिचय  है  = संबंधबोधक अव्यय

वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक सार्थक शब्द को पद कहते है तथा उन शब्दों के व्याकरणिक परिचय को पद परिचय- पद व्याख्या या पदान्वय कहते है। पद परिचय में उस शब्द के भेद, उपभेद, लिंग, वचन, कारक आदि के परिचय के साथ, वाक्य में प्रयुक्त अन्य पदो के साथ उसके सम्बन्ध का भी उल्लेख किया जाता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं |

पद के पाँच भेद या प्रकार माने गए  हैं :-

(1) संज्ञा (2) सर्वनाम (3) क्रिया (4) विशेषण (5) अव्यय।

Similar questions