Hindi, asked by mahicuteeepie1411, 12 hours ago

वह स्वर्ग का अमृत है वाक्य को शुद्ध करके लिखिए

Answers

Answered by akshitasahu4155
3

Answer:

वह अमृत स्वर्ग का है

होप इससे आपको बहुत मदद मिली होगी

Answered by bhatiamona
1

वह स्वर्ग का अमृत है वाक्य को शुद्ध करके लिखिए।

वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा :

अशुद्ध वाक्य : वह स्वर्ग का अमृत है।

शुद्ध वाक्य : वह अमृत स्वर्ग का है।

व्याख्या :

किसी भी वाक्य को शुद्ध रूप में लिखते समय अल्पविराम और पूर्णविराम चिन्हों का सही जगह प्रयोग करना चाहिए। यदि आवश्यकता पड़े तो प्रश्वाचक चिन्ह और विस्मायदि बोधक चिन्ह का भी प्रयोग करना चाहिए। हर वाक्य में इन चिन्हों का प्रयोग आवश्यक नही है।

वाक्य को शुद्ध रूप में लिखते समय कर्ता और क्रिया के लिंग और वचन की समानता का ध्यान रखना पड़ता है। कर्ता के लिंग के अनुसार ही क्रिया का लिंग निर्धारित होता है।

इसके अलावा मात्रा, योजक चिन्ह, अनुनासिक, अनुसार, अल्पविराम, पूर्णविराम आदि का उचित स्थान पर प्रयोग का ध्यान रखना पड़ता है।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/23870407

वृक्ष में फल लगे हैं शुद्ध वाक्य​ करो।

https://brainly.in/question/25538076

सौ रूपए सधन्यवाद प्राप्त हुए' वाक्य का शुद्ध रूप क्या है ?

Similar questions