Hindi, asked by kingsagar6052, 9 months ago

वकील साहब सुखी क्यों नहीं है?

Answers

Answered by guddu5253
4
Q ki vo beimani ka payesa lete hai
Answered by shishir303
1

वकील साहब सुखी इसलिये नही हैं,क्योंकि वो ईर्ष्या की अग्नि में जल रहे हैं, वो अपने पड़ोसी के प्रति ईर्ष्या का भाव रखते हैं।

Explanation:

लेखक के घर के पास एक वकील साहब रहते हैं, उनके पास सभी सुख साधन हैं, परंतु वे फिर भी सुखी नही हैं। उनके अंदर ईर्ष्या की अग्नि जल रही है। वो अपने पड़ोसी से ईर्ष्या करते हैं, क्योंकि उनका पड़ोसी जो कि एक बीमा एजेंट है उनसे अधिक संपन्न हैं। वकील साब की मासिक आमदनी अच्छी खासी है, बड़ा घर है, मोटर है। लेकिन वो अपने जीवन में मिली सुख-सुविधायें का आनंद न उठाकर अपने पड़ोसी की तरक्की से ईर्ष्या का भाव रख अपने सुख-चैन को भी नष्ट कर रहे हैं।

ये प्रश्न ‘रामधारी सिंह दिनकर’ द्वारा रचित निबंध ईर्ष्या तू न गयी मेरे मन से” के पाठ से संबंधित है।

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें.....

ईर्ष्यालु से बचने का क्या उपाय है?

https://brainly.in/question/12893889

ईर्ष्या की बेटी किसे और क्यों कहा गया है?

https://brainly.in/question/12893887

ईर्ष्या का लाभदायक पक्ष क्या हो सकता है?  

https://brainly.in/question/12893885

Similar questions