Hindi, asked by shati486, 1 year ago

ईर्ष्या का लाभदायक पक्ष क्या हो सकता है?

Answers

Answered by shishir303
6

ईर्ष्या का लाभदायक पक्ष यह है कि यह व्यक्ति के मन में प्रतिद्वंद्विता के भाव का विकास करती है, जिससे ईर्ष्यालु व्यक्ति को जिससे वो ईर्ष्या का भाव रखता है, उसके समान बनने की प्रेरणा मिलती है।

Explanation:

जब कोई व्यक्ति किसी से ईर्ष्या करता है तो वह इसके लाभदायक पक्ष के अनुसार भी आचरण कर सकता है। क्योंकि जब वो देखता है कि सामने वाला व्यक्ति उससे श्रेष्ठ है तो वो ईर्ष्या करने की वजह से प्रतिद्वंदिता का भाव रखता है और उसके समान ही बनने की चेष्टा करता है। इस चेष्टा में उसका स्वयं का विकास होता है और ईर्ष्यालु व्यक्ति भी अपना विकास कर लेता है।

हालांकि हमेशा ऐसा हो ये आवश्यक नही। अक्सर ईर्ष्या का भाव रखने वाले व्यक्ति जिस व्यक्ति से ईर्ष्या करते हैं उसके सामान बनने की बजाय उसका अहित करने की कोशिश करते हैं और इस प्रवृत्ति के कारण उनका स्वयं का ही नुकसान होता है।

ये प्रश्न ‘रामधारी सिंह दिनकर’ द्वारा रचित निबंध “ईर्ष्या तू न गयी मेरे मन से” के पाठ से संबंधित है।

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें.....

ईर्ष्यालु से बचने का क्या उपाय है?

https://brainly.in/question/12893889

ईर्ष्या की बेटी किसे और क्यों कहा गया है?

https://brainly.in/question/12893887

ईर्ष्या को अनोखा वरदान क्यों कहा गया है?

https://brainly.in/question/12893886

Answered by royravish844
2

Explanation:

ईर्ष्या से बचने का क्या उपाय है

Similar questions