vakyansh ke liye ek Shabd Vishal hriday wala
Answers
Answer:
विशाल हृदय वाले को दिलवाला कहते हैं। जिसका कोई अपराध न हो वह बेकसूर एवं निर्दोष कहलाता है।
Explanation:
विशाल हृदय वाले को दिलदार या दिलवाला कहते हैं।
किसी ऐसे व्यक्ति का वर्णन करने के लिए दयालु विशेषण का प्रयोग करें, जो अन्य लोगों के लिए करुणा या दया रखता है, मूलतः जब वह उन्हें दंडित करने या उनके साथ कठोर स्वाभाव करने की स्थिति में हो।
एक शब्द:
भाषा में बहुत सारे शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली बनाते है। जैसे- मोहन कविता लिखता है, अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द 'कवि' का प्रयोग कर सकते है। दूसरा उदाहरण- 'जिस पुरुष की पत्नी मर चुकी हो' शब्द-समूह के स्थान पर 'रंडवा ' शब्द अच्छा लगेगा।
'जिस स्त्री का पति मर चुका हो' शब्द-समूह के स्थान पर 'विधवा' शब्द उपयोग किया जा सकता है।
अर्थात विशाल हृदय वाले को दिलवाला कहते हैं। जिसका कोई अपराध न हो वह बेकसूर एवं निर्दोष कहलाता है।
Vishal hriday wala upar