English, asked by nusratjahan9189, 9 months ago

value of game and sports​

Answers

Answered by RATHIJAAT
1

Explanation:

हेलो,

आप सभी को मेरा नमस्कार

मैं तनिष्क राठी, केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर -8, आरके पुरम में 12 वीं कक्षा का छात्र हूं ।

मैं बास्केटबॉल का खिलाड़ी हूं तथा सम्भागीय और राष्ट्रीय स्तर तक मैंने बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।

आज भारत में कई नामचीन विद्यालय पाए जाते हैं जिनमें केंद्रीय विद्यालय का नाम सबसे ऊपर आता है। और आए भी क्यों ना ये शिक्षण संस्थान अपने सभी विद्यार्थियों को उत्तम स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहें हैं। मै केंद्रीय विद्यालय संगठन का आभारी हूं जो समय-समय पर अपने विद्यालयों में बच्चों के लिए खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध कराते हैं।

मैंने इन सभी अवसरों का भरपूर लाभ उठाया है। मैं सातवीं कक्षा से बास्केटबॉल खेलता आ रहा हूं और गत वर्षों में भी मैंने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है। मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। सीखने की प्रक्रिया में इसका बहुत बड़ा योगदान होता है।

खेलकूद से हम केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, मानसिक रूप से भी फिट रहते हैं। बल्कि जीवन में चुनौतियों से लड़ने की क्षमता भी हमें खेलों के माध्यम से ही प्राप्त होती है। यह हमे चुनौतियों का सामना करने और मुश्किल परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखने की कला सिखाते हैं।

एक बेहतर टीम वर्क और सामंजस्य स्थापित करना भी हमें खेलों से ही सीखने को मिलता हैं। खेल के मैदान में परस्पर एक दूसरे के साथ कैसे टीम के रूप में हम एकजुट होकर एकता का पाठ सीखते हैं।

खेलकूद से हम सारा दिन ऊर्जावान रहते हैं। साथ ही यह बीमारियों और तनाव से हमें दूर रखने का उत्तम साधन भी हैं ।

अंततः आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर मैं आप सब को यही संदेश देना चाहूंगा कि पढ़ाई के दूसरे आयामों की तरह खेलकूद को भी महत्व दीजिए। खेलों से व्यक्तित्व निखरता है। शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पहलुओं से उसका संतुलित विकास करने में खेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए जीवन में अपने पसंदीदा, किसी एक ना एक खेल से हमेशा जुड़े रहना चाहिए।

सोच बदलिए, नजरिया बदलिए। खेलों को अपनी होबी या जीवन का लक्ष्य बनाकर इस क्षेत्र में आगे बढ़िए। कौन जाने हममें से ही कोई नया सचिन तेंदुलकर या सानिया मिर्जा बनकर उभरे।

खेलकूद से जुड़िए और जीवन में आगे बढ़िए ।

जय हिंद जय भारत

Answered by Anonymous
6

Will u be my best friend forever .. Plz I am also a muslim boy. .. plz plz. tell me how can we chat dear plz ??

Similar questions