वन से आप क्या समझते हैं? भारत में पाए जानेवाले वनों का विस्तृत विवरण दीजिए।
Answers
Answered by
3
वन से आप क्या समझते हैं ❓❓
Ans भू क्षेत्र जहाँ वृक्षों का घनत्व सामान्य से अधिक है उसे वन (जंगल) कहते हैं। विभिन्न मापदंडों पर आधारित जंगल की कई परिभाषाएँ हैं । ... वन, जीव जन्तुओं के लिए आवासस्थल हैं और पृथ्वी के जल-चक्र को नियंत्रित और प्रभावित करते हैं और मृदासंरक्षण का आधार हैं इसी कारण वन पृथ्वी के जैवमण्डल का अहम हिस्सा हैं।
भारत में पाए जानेवाले वनों का विस्तृत विवरण दीजिए। ❓❓
Ans 100 से 200 सेंटीमीटर वर्षा वाले भागों में पर्णपाती मानसूनी वन पाए जाते हैं। ... तथा 50 सेंटीमीटर से कम वर्षा वाले क्षेत्र में अर्द्ध मरुस्थलीय वन पाये जाते हैं। भारत के कुल वन क्षेत्रों में 93 प्रतिशत उष्ण कटिबन्धीय वन तथा 87 प्रतिशत शीतोष्ण वन पाए जाते हैं।
Similar questions