vant haf gunak के अनुप्रयोग
Answers
Answer:
वान्ट हाफ गुणांक : (van 't Hoff factor in hindi)
विलेय के प्रेक्षित मोल तथा सैद्धांतिक मोल के अनुपात को वान्टहॉफ गुणांक कहते है। अणु संख्य गुणों के सभी मान विलेय के अणुभार के व्युत्क्रमानुपाती होते है।
thankyou.
mark as brainlist abd follow me.plzzz
Answer:
Van't hoff factor (i) का मान विलयन में विलेय कणों की भौतिक सांद्रता को निर्धारित करता है।
Explanation:
- वैन्ट हॉफ फैक्टर किसी पदार्थ के घुलने पर उत्पन्न कणों की वास्तविक सांद्रता और उसके द्रव्यमान से परिकलित किसी पदार्थ की सांद्रता के बीच का अनुपात है। इसे 'i' से दर्शाया जाता है।
i = (कणों की वास्तविक संख्या)/(कणों की अपेक्षित वास्तविक संख्या)
विसंक्रमित विलेय के लिए वैंट हॉफ फैक्टर - आइए इसे NaCl समाधान का उपयोग करके समझते हैं। सोडियम क्लोराइड (NaCl) का 1 मोल (mole) 1 लीटर पानी में घुल जाता है और 1 मोल सोडियम (Na⁺) और 1 मोल क्लोराइड (Cl⁻) आयन देता है। समय 0 पर, जब वियोजन प्रारंभ नहीं हुआ था -
At t=0 1mole ----- -----
At t=t ------ 1mole 1 mole
वैन्ट हॉफ फैक्टर (i)
- Van't hoff factor (गुणक) विलयन के विभिन्न संयुग्मी गुणों (colligative property)पर विलेय के प्रभाव का माप है। सहसंयोजक गुण विलयन में विलेय की मात्रा के समानुपाती होते हैं। संयुग्मी गुण जैसे:-
- वाष्प दाब में सापेक्षिक कमी (relative lowering in vapor pressure)
- आसमाटिक दबाव, (osmotic pressure)
- क्वथनांक उन्नयन (boiling point elevation)
- हिमांक अवनमन (freezing point depression)