*वर्गीय निबिड़ संकुलन की सहसंयोजकता कितनी होती है?* 1️⃣ 3 2️⃣ 4 3️⃣ 5 4️⃣ 6
right answer nhi I'd reported
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
2️⃣ 4
✎... वर्गीय निबिड़ संकुलन की सह संयोजकता 4 होती है। वर्गीय निबिड़ संकुलन में गोलों को इस तरह व्यवस्थित किया जाता है कि क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाकार पंक्तियां प्राप्त हों। इसी कारण इस व्यवस्था के अंतर्गत पहली पंक्ति के सामने दूसरी, तीसरी और चौथी पंक्तियां व्यवस्थित की जाती हैं। इस व्यवस्था में हर संकुलन चार गोलों से घिरा होता है और उन चार गोलों के केंद्रों को रेखाओं से मिलाया जाने पर एक वर्ग प्राप्त होता है। इसी कारण इसकी सह संयोजकता चार होती है और यह वर्गीय निर्गुण संकलन कहलाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
चतुष्फलकीय रिक्तियाँ किस निबिड़ संकुलन में उपस्थित होती h
https://brainly.in/question/44553897
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions