वर्मा के सर्वोत्तम मन्दिर का नाम क्या हैं?
Answers
Answered by
0
your answer is golden pagoda
hope this helps you
Answered by
0
वर्मा के सर्वोत्तम मंदिर का नाम ‘आनंद मंदिर’ है।
‘आनंद मंदिर’ वर्मा (अब म्यानमार) का सबसे उत्तम मंदिर है। यह मंदिर 561 वर्ग फीट के एक चौकोर प्रांगण के बीच स्थित है। मुख्य मंदिर की आकृति वर्गाकार है। इस मंदिर का निर्माण केवल ईटों से हुआ है। इस मंदिर में पत्थरों पर खुदी हुई मूर्तियां है और मंदिर की दीवारों पर मिट्टी के चमकीले फलक लगे हुए हैं। इस कारण यह मंदिर बहुत अधिक सुंदर प्रतीत होता है। इस मंदिर में लगभग 50 मूर्तियां हैं। इसमें मूर्तियों के माध्यम से बुद्ध की जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को सुंदर तरीके से दर्शाया गया है। यह मंदिर बर्मा में होने के बावजूद भारतीय शैली में बना हुआ है। इसका कारण यह है कि जिन वास्तु कारों ने इस मंदिर का निर्माण किया था वह भारतीय ही थे।
Similar questions