Hindi, asked by udaydon0000, 8 months ago

वर्ण विचार और शब्द विचार में अंतर बताइए ​

Answers

Answered by Anonymous
12

वर्ण विचार के अंतर्गत हम वर्ण, वर्णमाला, स्वर – स्वर के भेद, व्यंजन – व्यंजन के भेद, अयोगवाह – अयोगवाह के भेद, अनुस्वार और अनुनासिक में अंतर और उच्चारण के आधार पर व्यंजनों का वर्गीकरण के बारे में पड़ेगे |

‘ध्वनि’ का सामान्य अर्थ है – “आवाज”

जैसे →

पंखा चलने की ध्वनि

पक्षीयों के चहकने की ध्वनि

साइकिल की घंटी की ध्वनि

शब्द विचार हिंदी व्याकरण का दूसरा खंड है जिसके अंतर्गत शब्द की परिभाषा, भेद-उपभेद, संधि, विच्छेद, रूपांतरण, निर्माण आदि से संबंधित नियमों पर विचार किया जाता है।

शब्द विचार का वर्गीकरण

अर्थ के आधार पर

बनावट या रचना के आधार पर

प्रयोग के आधार पर

उत्पत्ति के आधार पर

<marquee Scrollamount=600>❤itsalen❤

Similar questions