वर्षा होने पर और ना होने पर धरती कैसे दिखाते हैं स्पष्ट कीजिए
plz Give answer to thissssssss fast
waiting for your answer guys..
Answers
Answer:
varsa honai said dharti par hariyali chha jati hai
aur varsa nahi honai sai dharti par akal par jata hai aur pair pawdha sukhnai lagta hai
please follow me
हमारी धरती का वातावरण और धरती के सतह की स्थिति हमारे वायु मंडल के वातावरण पर निर्भर करती है। जब वर्षा होती है तब धरती की सतह पे नमी रहती है और जमीन उपजाऊ बनती है।
जब वर्षा काफी समय तक नहीं होती तब धरती में सूखापन आने लगता है और वह मिट्टी बंजर होने लगती है।
सावन के महीनों में जब लगातार वर्षा होती है तब उस जगह की मिट्टी सबसे ज्यादा उपजाऊ हो जाती है। जहां वर्षा का घोर अभाव होता है वहां रेगिस्तान बन जाता है। धरती में कई रेगिस्तानी इलाके है जहां पर बारिश होना बहुत मुश्किल है।
धरती की हरियाली के लिए बारिश का सही समय पर होना आवश्यक है। साथ ही यह भी अवयश्यक है की वर्षा ऋतु में ही बारिश हो यदि बिना मौसम के बारिश होती है तो वह हमारे खेतो पर बुरा असर डालती है जिससे अनाज को उपज में कमी आ जाती है।
अतः हम यह कह सकते है की वर्षा होने पर धरती हरी भरी और न होने पर सूखी दिखती है।
वर्षा ऋतु के बारे में और पढ़ें
https://brainly.in/question/11374857
https://brainly.in/question/43652595
#SPJ3