Hindi, asked by divyanshbindal746, 10 months ago

वर्ष ना होने के कारण दो किसानो के बीच संवाद

Answers

Answered by rajgraveiens
13

वर्षा न होने के कारण 2 किसानों के बीच संवाद निम्नलिखित तरीके से हो सकता है |

Explanation:

जब किसान खरीफ ऋतु में धान की फसल बो  देता है तो उसे आशा होती है कि मानसून मौसम में बारिश होगी और उसकी धान की फसल को पानी मिलेगा उसकी धान की फसल की पैदावार अच्छी होगी इसी को लेकर हम एक बात करते हैं कि जब मानसून में बारिश नहीं होती और धूप  बहुत तेज पड़ रही होती है तो 2 किसान किस तरीके से आपस में एक दूसरे से संवाद करते हैं इसमें एक किसान कहता है कि 20 दिन हो गए और बिल्कुल बारिश नहीं हो रही चिलचिलाती धूप में इतना तापमन हो  रखा है कि मानो धान की फसल सारी नुकसान हो जाएगी और हमें बहुत नुकसान सहना पड़ेगा दूसरा कहता है मैंने तो अपने परिवार के लिए धान की फसल उगाई थी लगता है मानसून ना आने के कारण मुझे अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो सकता है और खेत जो पानी चाहिए वह बिल्कुल नहीं मिल पा रहा है इसलिए सारी की सारी धान की फसल नुकसान हो सकती है और हमें इस साल बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है मेरे परिवार के ऊपर वैसे बहुत सारा कर्जा है और मैंने सोचा था कि धान की फसल अगर अच्छी हो जाएगी तो कुछ कर्जा मुक्त हो जाऊंगा और अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण कर पाऊंगा पर लगता है इस साल बारिश आने की बिल्कुल संभावना नहीं है और सूखा पड़ सकता है और इससे  धान की फसल सारी बेकार हो  जाएगी |

Similar questions