Hindi, asked by Rosaleen, 1 year ago

वर्तमान भारतीय शिक्षा प्रणाली की कमियों का उल्लेख करते हुए इसे दोषमुक्त बनाने के लिए कुछ सुझाव दीजिए

Answers

Answered by Dixitaverma1
1
bartaman siksha pranali ......... 1 acha teacher ho Jo bacho ko achi siksha de shake ..
......naya padati Ka use krana chiye jaishe shmart classes ........ schoolentenence ...kaishe fee kam hona chiye ....
Answered by bhatiamona
0

वर्तमान भारतीय शिक्षा प्रणाली में बहुत सारी चीज़े बदल गई है, सब कुछ बदल गया है.छोटे छोटे बच्चों को 3 साल की उम्र में स्कूल में डाल देते है, छोटी उम्र में उनके उपर तनाव डाल देते है. में आज की शिक्षा प्रणाली में इतनी अधिक पुस्तकें पढ़नी पड़ती हैं, इतने प्रकार के विषयों का अध्ययन करना पड़ता है, आजकल शिक्षा के नाम पे व्यापर शुरू कर दिया है, जगह-जगह स्कूल खोल दिए है छोटे-छोटे कमरों में स्कूल खोल देते है.

सर्वप्रथम हमें शिक्षा के क्षेत्र को व्यवसाय के रूप मे प्रयोग करने से रोकना होगा।  

आजकल के स्कूल में किसी भी बच्चे को फेल नहीं करते सबको पास कर दिया जाता है ताकि फीस आती रहे. हमें यह सब रोकना होगा.

शिक्षा के छेत्र में किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलना चाहिए .

बच्चों को शिक्षा के साथ और चीज़े सिखानी चाहिए जैसे खेल के बारे में, नया सोचने और आत्मविश्वास बढाने के बारे में सिखाना चाहिए.

हमें शिक्षा को शिक्षा की तरह लेना चाहिए क्योंकि शिक्षा पे सबका भविष्य टिका हुआ होता है.

Similar questions