Hindi, asked by Atharv991, 1 day ago



वर्तमान काल में जल संरक्षण का महत्व-
परियोजना निम्नलिखित बिंदुओं पर आधारित होनी चाहिए
1-जल संरक्षण क्या है
2-यह क्यों आवश्यक हो गया है
3 कुछ कर्म वीरों के नाम एवं कार्य जो जल संरक्षण में पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं
4-जल संरक्षण के साधन
5-आपने इससे संबंधित कोई कार्य किया हो तो लिखें
6-परियोजना को आकर्षक रूप देने हेतु चित्रों एवं स्लोगन का प्रयोग करे



Please answer fast​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

जल का महत्व हम जितनी जल्दी समझ जाएँ हमारे लिए उतना अच्छा है और जल संरक्षण के प्रयास हमें अब शुरू करने की आवश्यकता है। धरती पर सीमित जल-भंडार को बचाने के लिए आज सभी को जल संरक्षण की ओर अपना ध्यान आकृष्ट करने की जरूरत है।

)

एक तरफ धरती पर साफ पीने लायक पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हम किसी ना किसी कारणवश धरती के अमूल्य जल को बर्बाद कर रहे हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब धरती पर पीने लायक पानी बचेगा ही नहीं। हमारी धरती पर 70% भूभाग जल का है लेकिन मात्र 1 प्रतिशत जल ही ऐसा है जो मानव अपने उपयोग में ले सकता है, बाकी का अधिकांश जल समुद्र का खारा पानी है और बर्फ़ीला है।

जल संरक्षण आज बहुत जरूरी हो गया है। अपने रोजिंदा जीवन में जिस प्रकार हम जल का दुरुपयोग करते हैं उस पर रोक लगाने की जरूरत है। दुनिया के कई देश जल की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। भारत के कई राज्यों में लोगों को पानी के लिए दूर–दूर तक जाना पड़ता है।

जल का हम सही उपयोग करें और जल के स्त्रोतों को बढ़ाएं तो पानी की समस्या से हम निजात पा सकते हैं। जल का संरक्षण करने के लिए हमें बरसात के पानी का संग्रह करना चाहिए, नदियों और अन्य पानी के स्त्रोत को प्रदूषित नहीं करना चाहिए और साथ ही साथ अपने रोजिंदा जीवन में जल का सदुपयोग करना चाहिए।

Answered by beenachauhan0583
2

Explanation:

please wrote the question in english

Similar questions