Hindi, asked by aditipandya, 1 year ago

वर्तमान में हुए भारतीय अर्थ व्यवस्था में बदलाव ही नए भारत की नींव रखेंगे।
अपने अनुभव से बताइये।

GIVE APPROPRIATE ANSWER TO THIS!!

Answers

Answered by AbsorbingMan
1

अर्थशास्त्र एक संस्कृत का शब्द है जिसमे 'अर्थ' का मतलब धन से है और 'शास्त्र' का मतलब उसका अध्यन से है दोनों के जोड़ को अर्थशास्त्र कहा जाता है यानि की धन का अध्यन ।

किसी भी देश के अर्थवयवस्था के विकास से ही पता चलता है की देश तरक्की के राह पर है या नहीं कुछ समय पहले भारत की अर्थवयवस्था पर बहुत बड़ा असर पड़ा है कारण है सर्कार दवारा मुद्रा को बदलना ये फैसला अचानक से लिया गया और इसने देश की अर्थवयवस्था को हिला कर रख दिया क्यूंकि भारत जैसे देश में यहाँ करोड़ो लोग पैसे का लेना और देना नकद के रूप में करते है और वो अचनाक से बंद कर दिया क्यूंकि नयी मुद्रा बज़्ज़ार में आने को समय लग्न था और पुरानी मुद्रा बंद कर दी गयी थी। ये फैसला भारत सरकार दवारा भरष्टाचार को ख़तम करने के लिए गया था और नकद के पैसे का लेना देना काम करने के लिए भी लेकिन सरकार से इस कदम से आम आदमी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसका खामियाज़ा आज भी २ साल बाद देखने को मिल रहा है क्यूंकि जो जाली नोटों के व्यापर को बंद करने का सोच कर ये कदम उठाया गया था वो नहीं हुआ क्यूंकि जितना पैसा सरकार दवारा छापा गया था उतना ही बैंको में वापिस आ गया

दूसरा देश के छोटे व्यापारियों की रीड की हड्डी तोड़ने वाला कदम साबित हुआ जिससे लाखो फैक्टरियों को ताले लग गए और गरीब मजदूर बेरोजगार हो गए देश की जीडीपी २% काम हो गयी जो की बहुत बड़ा झटका था। सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की और समय समय पर अपने निर्णय बदले जिससे भरष्ट लोगो को बचने का रास्ता मिल गया और इस कदम से कुछ हासिल नहीं हुआ। आग में घी का काम किया गुड्स एंड सर्विस टैक्स ने ये भी सरकार दवारा बिना तैयारी के लिया गया और समय समय पर इसमें बदलाव किया गए लेकिन आज भी इसमें संशोदन की जरुरत है और देश के व्यापारी इतनी जल्दी एक और नए बदलाव के लिए तैयार नहीं थे और ये नया टैक्स सिस्टम समझने में समय भी लग रहा है पर एक बार इससे चीजे थोड़ी महंगी हो गयी है जैसे सर्विस टैक्स १५% था अब सीधा १८% हो गया और इसमें ५,१२,१८,२८% के ४ भाग रखे गए है जो दूसरे देशो के मुक़ाबले टैक्स के रूप में ज्यादा है फ़िलहाल देश का अर्थशास्त्र थोड़ा बिगड़ा हुआ है मगर सरकार की तरफ से हर संभव कदम उठाया जा रहा है इसको सँभालने के लिए ।

Similar questions