Hindi, asked by ankurpalakgujral1, 10 months ago

वर्तमान स्थिति का लॉकडाउन सकारात्मक
वर्णन दो मित्रों के मध्य संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
3

वर्तमान स्थिति का लॉकडाउन सकारात्मक  वर्णन के दो मित्रों के मध्य संवाद

(लॉकडाउन के सकारात्मक वर्णन के दो मित्रों के बीच संवाद हो रहा है)  

रमेश : लॉकडाउन का कैसा असर रहा, तुम क्या सोचते हो?

सुरेश : मेरे विचार में मिलाजुला असर रहा है। वैसे सकारात्मक असर ज्यादा रहा है।

रमेश : कैसे?

सुरेश : आज भले ही लॉकडाउन खुलने लगा है, और कोरोना के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन उस समय अगर लॉकडाउन नही लगा होता तो आज के समय में स्थिति और ज्यादा खराब होती। आज जितने मामले हैं, उससे दस गुना ज्यादा मामले होते।

रमेश : हाँ, लॉकडाउन लगाने के कारण लोगों में जागरूकता तो आई है।

सुरेश : बिल्कुल सही कहा तुमने। हमारे देश में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में लॉकडाउन चल रहा है। हालांकि बहुत से देशों ने देर से लॉकडाउन आरंभ किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।  

रमेश : परन्तु हमारे देश में तो एकदम सही समय पर लॉकडाउन का निर्णय तो ले लिया गया था, लेकिन संक्रमण तो फिर भी बढ़ता जा रहा है।

सुरेश : भले ही संक्रमण बढ़ रहे हैं, लेकिन ये भी देखो कि अगर लॉकडाउन नही किया होता तो बहुत बुरी हालत हो गयी होती। लॉकडाउन करने से हमें बचाव के लिये तैयारी करने का अवसर मिल गया। लोगों में एक समझ विकसित हो गयी और संक्रमण भी विशाल स्तर पर नही फैल पाया।

रमेश : हाँ ये बात तो है, अब हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। लॉकडाउन खुलने के साथ ही हमें सावधानी रखनी होगी।

सुरेश : हाँ, हमें ये भी मानना होगा कि संकट अभी टला नही है।

रमेश : सही कर रहे हो।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

कोरोना महामारी से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼

कोरोना वायरस पर निबंध

https://brainly.in/question/16387773

═══════════════════════════════════════════

दो मित्रों के बीच 'कोरोना वायरस 'को लेकर होने वाले संवाद

https://brainly.in/question/16344472

═══════════════════════════════════════════

ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/16454498

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sateeshupadhyay308
0

Answer:

12345 ka sakaraatmak madhya

ans

Similar questions