वर्तमान समय मेंबढ़ रहा प्रदूषण
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इससे बचने के लिए सावधानियां बरतने हेतु अपने मित्र को पत्र लिखिए।
Please answer its urgent
Answers
वर्तमान समय में बढ़ रहा प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इससे बचने के लिए सावधानियां बरतने हेतु अपने मित्र को पत्र लिखिए।
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय ज्योति ,
हेल्लो ज्योति आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। तुम अभी दिल्ली शिफ्ट हुई हो | इस पत्र के माध्यम से तुम्हें वर्तमान समय में बढ़ रहा प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इससे बचने के लिए सावधानियां बरतने के बारे और स्वच्छता से रहने के बारे में बताना चाहती हूँ |
दिल्ली में बहुत ट्रैफिक और बहुत प्रदूषण है | इसलिए तुम अपना पूरा ध्यान रखना बहार जब जाओगे तो मुह पे मास्क लगा के जाना और बहार का पानी और खाना मत खाना | अपने आस-पास सफाई रखना ताकी बीमारियों से बच कर रहना | दिल्ली में बहुत भीड़ है इसलिए तुम स्वच्छता का ध्यान रखना | मेरी बातों को समझना और ध्यान रखना |
तुम्हारी सहेली,
रिया .