Hindi, asked by cpathania9119, 10 months ago

वर्तमान समय - समाज में माताएंँ नवजात शिशु को दूध नहीं पिलाना चाहतीं। आपके विचार से मांँ और बच्चे पर इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है?

Answers

Answered by gauravarduino
0

Explanation:

आपके बच्चे को दूध छुड़ाने के कुछ प्रभावी ... स्तनपान रोकने का सही समय क्या है ... नहीं हो रहा है, तो आप उसका स्तनपान छुड़ाने पर विचार ...

Answered by PravinRatta
0

हां यह बात सच है और कई सर्वे में सामने भी आ चुकी है कि वर्तमान समय में समाज में माताएंँ नवजात शिशु को दूध नहीं पिलाना चाहतीं।

इसका कोई सही कारण नहीं है। महिलाओं में एक अफवाह फैला दिया गया है कि स्तन पान कराने से उनके शरीर के बनावट पर असर पड़ेगा अथवा उनका शरीर बेडौल हो जाएगा।

लेकिन यह केवल भ्रांति है। दूध ना पिलाने से ना केवल शिशु पर बल्कि मां पर भी असर होता है। मां के दूध ना मिलने से शिशु का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता है।

शिशु कमजोर होने लगता है। कई शोध बताते हैं कि स्तन पान कराने से महिलाओं में स्तन कैंसर की संभावना बहुत कम हो जाती है।

इसलिए हर मां को अपने बच्चों को दूध जरूर पिलाना चाहिए। इससे ना केवल बच्चे को लाभ होगा बल्कि मां को भी फायदा होगा।

Similar questions