वर्तमान युग में मोबाइल फोन और मोबाइल फोन जीवन में सुविधा के साथ-साथ मुसीबत किस प्रकार बन जाता है?
350-400 words
Answers
Explanation:
मोबाइल शब्द मोबिलिटी अर्थात चलना – फिरना से लिया गया है। जिसका स्पष्ट अर्थ है वह साधन जो चलते फिरते भी आपके साथ हो।
मोबाइल फोन वर्तमान समय की आवश्यकता बन गई है।
आज के दौर में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है , जिससे मोबाइल अथवा इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती हो।
आज सामान्य और छोटा सा कार्य भी मोबाइल और इंटरनेट के बिना संभव नहीं है।
घर , बाजार , विद्यालय , चिकित्सालय इत्यादि सभी जगह मोबाइल और इंटरनेट की उपलब्धता और उसके सरल उपयोग के माध्यम से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।
मोबाइल के अनेकों फायदे भी व्यक्ति के जीवन में है तो इसके अनेकों नुकसान भी है।
- मोबाइल के फायदे :-
1. संपर्क :-
मोबाइल के आगमन से समाज में संपर्क का माध्यम सुगम हुआ है।
आज क्षणभर में व्यक्ति अपने सगे – संबंधियों से बात कर लेता है।
यहां तक कि वर्तमान समय में वीडियो कॉलिंग की सुविधा के आगमन से एक – दूसरे को चलचित्र के माध्यम से भी देखा जा सकता है और वार्तालाप किया जा सकता है।
2. जानकारी :-
मोबाइल के माध्यम से आज अपने आसपास समाज अथवा वैश्विक स्तर की जानकारी भी तुरंत मिल जाती है। मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होने के कारण एक व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से पूरे देश की घटनाओं पर नजर रखता है।
विद्यार्थियों के लिए भी यह काफी सुगम हो गया है। इसके माध्यम से विद्यालय पाठ्यक्रम परीक्षा आदि की संपूर्ण जानकारियां मोबाइल के माध्यम से प्राप्त हो जाती है।
3. सूचना :-
मोबाइल वर्तमान समय में सूचना का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है।
मोबाइल में मौजूद इंटरनेट ईमेल , व्हाट्सएप आदि अनेक सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना तुरंत आदान-प्रदान हो जाया करती है।
4. मनोरंजन :-
मोबाइल आज मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बन गया है।
मोबाइल के माध्यम से गाने ,वीडियो ,चुटकुले आदि अनेक प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं।
मोबाइल में टेलीविजन भी देखा जा सकता है। जिसमें
क्रिकेट ,न्यूज़ ,समाचार आदि अनेक प्रकार की सभी सामग्री मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध हो जाती है।
5. शिक्षा :-
मोबाइल शिक्षा का सरल और सुगम साधन बनता जा रहा है।
आज विद्यार्थी मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से अपने शिक्षकों के संपर्क में रहते हुए उन सभी शिक्षा को ग्रहण कर रहे हैं , जो विद्यालय में रहते हुए ग्रहण करते हैं। एक ही समय पूरी कक्षा के छात्र अथवा अकेले भी अपने शिक्षक से जुड़ते हैं और उस शिक्षा को हासिल करते हैं।
- मोबाइल फ़ोन के नुकसान
1. तनाव :-
मोबाइल का सर्वप्रथम नुकसान तनाव है।
उसमें निहित इंटरनेट पर वह दिनभर जुड़कर अपना मनोरंजन , ज्ञान आदि प्राप्त करता है। किंतु धीरे-धीरे यह तनाव का प्रमुख कारण बनता जाता है।
मोबाइल में स्क्रीन काफी छोटा होता है , जिसको देखने के लिए आंखों को अधिक जोर लगाना पड़ता है।
जिसके कारण आंखें जल्दी थक जाती है।
इस थकावट के कारण मानसिक रूप से तनाव होता है।
जो तनाव का एक प्रमुख लक्षण है।
2. समय की बर्बादी :-
मोबाइल के माध्यम से आज लोग अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं। लोगों के पास जब कुछ कार्य करने को नहीं होता है , वह अपना समय मोबाइल के माध्यम से बर्बाद करते हैं। उस समय में वह चाहे तो कुछ ज्ञान अर्जित कर सकते हैं , अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
यह जीवन में उसके किसी काम का नहीं होता।
3 आदत :-
मोबाइल फोन आज व्यक्ति की आदत बन गई है।
कोई भी व्यक्ति मोबाइल के बिना अपने आप को अधूरा मानने लगता है।
अगर कुछ देर व्यक्ति अपने मोबाइल से दूर रहे तो , उसका मन नहीं लगता।
व्यक्तियों ने इसे अपने आदत में शामिल कर लिया है।
मोबाइल की आदत एक जटिल बीमारी बनती जा रही है।
4. झूठा प्रचार प्रसार :-
मोबाइल की उपलब्धता प्रत्येक व्यक्ति के पास है , चाहे वह शिक्षित हो अथवा और शिक्षित। जिसमें झूठा प्रचार – प्रसार करना बेहद ही सुविधाजनक हो गया है।
व्यक्ति सत्य की स्पष्टता को ना जानते हुए ना जाने कितने ही अफवाह फैला देते हैं।
जिसके कारण गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं।