Varsh na hone se honevali haniya
Answers
Answered by
3
जीवमंडल मे जीवन के अस्तित्व के लिए जल का होना आवश्यक है । भूमि पर रहने वाले अधिकांश जीवो को जल बारिश से ही मिलता है । जलचक्र के अनुसार । समुद्र , नदी , तालाब आदि का जल सूर्य की गर्मी से जलवाष्प बनकर बादल का रूप ले लेते है। फिर यही बादल धरती को वर्षा के रूप मे जल देते है । बारिश का कुछ पानी ,भूमि मे संचित हो जाता है, कुछ तालाबो मे और बचा हुआ भाग नदी मे चला जाता है। सभी प्राणी इन्ही जल स्त्रोतों से जल ग्रहण कर अपना जीवन यापन करते है। शहरो मे भी पाइपलाइन द्वारा इन्ही जल स्त्रोतों का पानी घरो तक पहुंचाया जाता है।
सोचिए अगर बारिश होना बंद हो जाये तो क्या होगा ? अगर बारिश न होगी तो धीरे धीरे भूमि पर रहने वाले सभी जीव खत्म होने लगेंगे । धीरे धीरे सम्पूर्ण भूभाग रेगिस्तान मे परिवर्तित हो जाएगा। सभी नदिया , तालाब , कुएं सूख जाएँगे। बारिश न होने के कारण फसले , पेड़ पोधे सब नष्ट हो जाएँगे और किसी को भी जीवित रहने के लिए आवश्यक भोजन नहीं मिलेगा । “जल ही जीवन है”, अतः जल नहीं होगा तो भूमि पर जीवन भी नहीं होगा।
सोचिए अगर बारिश होना बंद हो जाये तो क्या होगा ? अगर बारिश न होगी तो धीरे धीरे भूमि पर रहने वाले सभी जीव खत्म होने लगेंगे । धीरे धीरे सम्पूर्ण भूभाग रेगिस्तान मे परिवर्तित हो जाएगा। सभी नदिया , तालाब , कुएं सूख जाएँगे। बारिश न होने के कारण फसले , पेड़ पोधे सब नष्ट हो जाएँगे और किसी को भी जीवित रहने के लिए आवश्यक भोजन नहीं मिलेगा । “जल ही जीवन है”, अतः जल नहीं होगा तो भूमि पर जीवन भी नहीं होगा।
Similar questions