Hindi, asked by shalini998812, 11 months ago

vartman Mein Khel ki paristhitiyon ke Vishay Mein Khiladi aur coach ke bich samvad likho​

Answers

Answered by pranay835
1

Answer:

sorry i will conversation write very easy but i will not to try

Answered by KrystaCort
1

वर्तमान में खेल की परिस्थितियों के विषय में खिलाड़ी और कोच के बीच संवाद।

Explanation:

कोच: राघव या तुम किस प्रकार से खेल रहे हो क्या तुम्हें समझ नहीं आ रहा कि तुम्हारी प्रतियोगिताएं कितने करीब आ रही है?

खिलाड़ी: मैं कोशिश कर रहा हूँ गुरु जी लेकिन यह उबड़ खाबड़ मैदान मुझे आगे बढ़ने ही नहीं दे रहा है।

कोच: एक खिलाड़ी को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना आना चाहिए क्योंकि हमेशा हर जगह हमें अच्छी परिस्थितियों ही नहीं देखने को मिलती है इसलिए हमें हमारे सामने आने वाली समस्याओं का समाधान भी ढूंढने की कोशिश खुद ही करनी चाहिए।

खिलाड़ी: गुरु जी मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं लेकिन मैदान में हुए इस गड्ढे में मेरा पैर चले जाने के कारण शायद मेरे पैर में मोच आ गई है।

कोच: ठीक है आज के लिए तुम आराम कर सकते हो लेकिन तुम्हें यह अवश्य ध्यान रखना होगा कि खेल की परिस्थितियां अब पहले जैसी नहीं रही है बल्कि प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ गई है।

खिलाड़ी: जी गुरु जी मैं आपकी भावना समझता हूँ । मेरा कल से  पूरी  करूंगा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अपना अभ्यास करूं।

कोच: ठीक है कल मिलते हैं|

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions