vartman mein rajnitik prachar kitne Sahi kitne galat
Answers
Answer:
आजकल सभी राजनीतिक प्रचार केवल नकली हैं, इनमें से अधिकांश नकली हैं वे वोटों के लिए काम करते हैं और पैसे भी वितरित करते हैं जो कि सभी नकली वादों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए। एक पार्टी दूसरे पर आरोप लगाती है कि यहां कोई भी दृश्य सच नहीं है
Explanation:
वर्तमान समय में राजनीति के अंतर्गत किसी पार्टी विशेष का प्रचार करना एक परिस्थिति में सही ठहराया जा सकता है जब उस पार्टी का उद्देश्य राष्ट्रवादी क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर लोगों के द्वारा दिया गया मत ही राष्ट्र के नेतृत्व करने वाले का चुनाव करता है अतः हम यह कह सकते हैं कि यदि कोई विशेष पार्टी राष्ट्रहित में कोई कार्य करती है तो उसे जन-जन तक पहुंचाना उचित होगा, परंतु अगर कोई पार्टी अपना प्रचार मात्र केवल अपनी जीत के लिए करती है तो वह निजी स्वार्थ कहा जाएगा I उस परिस्थिति में पार्टी के द्वारा किया गया प्रचार सही नहीं ठहराया जा सकता I भारत एक बहुत बड़ा लोकतंत्र है, जहां पर शिक्षा का अभाव और गरीबी है I सरकार योजनाएं तो कई प्रकार की लाती है लेकिन वह जन-जन तक नहीं पहुंच पाती, उसका एक यह भी कारण है कि उसे उस योजना के बारे में जानकारी नहीं होती है I अतः अगर पार्टी उसका प्रचार करती है और यह भी बताती है कि उस पार्टी के द्वारा किया गया है, तो इस परिस्थिति में इसे सही ठहराया जा सके सकेगा I