वसंत आगमन की सूचना कवि को कैसे मिली ?
Answers
वसंत आगमन की सूचना कवि को कैलेंडर से मिली थी, जिसमें लिखा था कि किस महीने की किस दिन बसंत पंचमी होगी।
इस दिन कभी के कार्यालय में अवकाश भी था । इससे भी उसे पता चला कि वसंत आ गया है।
उसे प्रकृति में वसंत पर होने वाले परिवर्तनों के संबंध में भी कविताएं पढ़ने से पता चला कि वसंत के आने पर ढाक के जंगल दहक उठते हैं। बसंत में ही आम के वृक्ष पर बौर आता है। इंद्रलोक का नंदनवन भी वसंत के आगमन पर विभिन्न रंगों के फूलों के रस और गंध से भर उठता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कोई छह बजे सुबह ..... फिरकी सी आई, चली गई' - पंक्ति में निहित भाव स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/15408942
ये झूठे बंधन टूटें
तो धरती को हम जानें
यहाँ पर झूठे बंधनों और धरती को जानने से क्या अभिप्राय हैं?
https://brainly.in/question/15409059
कवि फुटपाथ पर चलते हुए प्रकृति में आए परिवर्तनों को देखता है, तब उसे ज्ञात होता है कि वसंत आ गया है। उसे चिड़िया के कूक, पेड़ों से गिरे पीले पत्ते तथा गुनगुनी ताज़ा हवा वसंत के आगमन की सूचना देते हैं। प्रकृति में हुए यह परिवर्तन उसे वसंत के आने का आभास कराते हैं तथा घर पर जाकर कैलेंडर इस बात की पूर्ण रूप से पुष्टि कर देता है।