Science, asked by astuyd7144, 9 months ago

वस्तु के भार में कमी किसके बराबर होती है ?

Answers

Answered by yattipankaj20
0

Answer:

* आर्कमिडीज का सिद्धांत: जब कोई वस्तु किसी द्रव में पूरी अथवा आंशिक रूप से डुबोई जाती है, तो उसके भार में कमी का आभार होता है. भार में यह आभासी कमी वस्तु द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होती है.

* किसी तरल (द्रव या गैस) में आंशिक या पूर्ण रूप से डूबी किसी वस्तु पर उपर की ओर लगने वाला बल उत्प्लावन बल कहलाता है।

उत्प्लावन बल नावों, जलयानों, गुब्बारों आदि के कार्य के लिये जिम्मेदार है।

Answered by dk6060805
0

भार = द्रव्यमान गुरुत्व का गुणनफल

Explanation:

  • वजन डब्ल्यू, या गुरुत्वाकर्षण बल, तो गुरुत्वाकर्षण त्वरण के वस्तु समय का सिर्फ द्रव्यमान है।  
  • चूंकि गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक (g) पृथ्वी के केंद्र से दूरी के वर्ग पर निर्भर करता है, किसी वस्तु का भार ऊंचाई के साथ घटता जाता है।
  • आर्किमिडीज सिद्धांत कहता है कि विस्थापित तरल का वजन ठोस जलमग्न के वजन के बराबर है।
  • इसलिए तरल कणों को विस्थापित करने के लिए बल की आवश्यकता होती है और इसलिए शरीर और तरल प्रणाली की संभावित परिवर्तन के कारण विस्थापन का विरोध करने के लिए कुछ ऊपर की ओर बल होना चाहिए।
Similar questions