Music, asked by jayhindlodhi978, 6 months ago

वस्तु की पूर्ति किसके द्वारा की जाती है​

Answers

Answered by shishir303
4

वस्तु की पूर्ति ‘उत्पादक’ द्वारा बाजार के माध्यम से की जाती है।

किसी वस्तु की पूर्ति के आवश्यक है उस वस्तु की उपलब्धता। वस्तु की उपलब्धता के लिये वस्तु का उत्पादन उत्पादक द्वारा किया जाता है, और फिर वस्तु की पूर्ति ‘मांग’ (Demand) के अनुसार उत्पादक द्वारा की जाती है। वस्तु की मांग और पूर्ति के लिये एक माध्यम की जरूरत पड़ती है, जो वस्तु को उत्पादक या विक्रेता से क्रेता तक पहुँचा सके। ये माध्यम बाजार कहलाता है, जिसके माध्यम से उत्पादक द्वारा वस्तु की पूर्ति की जाती है।

किसी वस्तु की पूर्ति के लिए आवश्यक है, उस वस्तु की मांग हो। जब उस वस्तु की बाजार में मांग होती है, तो वस्तु का उत्पादन किया जाता है और मांग के अनुसार वस्तु की पूर्ति की जाती है। किसी वस्तु की मांग पर की जाने वाली पूर्ति ‘आपूर्ति’ कहलाती है। किसी वस्तु की आपूर्ति वस्तु की वह मात्रा होती है, जिसे निश्चित समय में दिए गए दाम पर उत्पादक या विक्रेता बाजार में विक्रय करता है। वस्तु की मांग और आपूर्ति में परस्पर संबंध होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मांग में कमी से कीमत कैसे प्रभावित होती है ?  

https://brainly.in/question/29270368  

..........................................................................................................................................  

बाजार मूल्य तथा सामान्य मूल्य में परस्पर संबंध बताइए

https://brainly.in/question/29229464

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions